Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : चकबन्दी में एलॉट सरकारी चकरोड पर हो रहा अवैध शौचालय का निर्माण!

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

धर्मापुर, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के सरैयां गांव में चकबंदी विभाग द्वारा एलाट चकरोड पर एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शौचालय का निर्माण कराने की ग्राम प्रधान द्वारा दी गई सूचना पर थानाध्यक्ष ने निर्माण कार्य रुकवा दिया।
थानाध्यक्ष जफराबाद श्रीप्रकाश शुक्ल ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर में सरैयां गांव के ग्राम प्रधान कैलाश नाथ व काश्तकार ने सूचना दिया कि चकबंदी विभाग द्वारा टावर के पास एलाट सरकारी चकरोड पर गांव के ही अमित गौतम व जय प्रकाश द्वारा अवैध रूप से शौचालय निर्माण करवाये जाने लगा। इसकी जानकारी होते ही ग्राम प्रधान कैलाशनाथ व काश्तकार आदित्य तिवारी, करुणाकर तिवारी, रवि कुमार आदि ने थाने पर सूचना दिया जिस पर एसओ जफराबाद के निर्देश पर हल्का प्रभारी अनिल यादव फोर्स के साथ पहुंचकर चकरोड पर हो रहे अवैध शौचालय निर्माण करा रहे लोगों को फटकार लगाते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया। उपनिरीक्षक अनिल यादव ने हिदायत दिया कि यदि दोबारा कार्य किया गया तो प्राथमिकी लेकर मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने बताया कि चकरोड पर अवैध निर्माण की सूचना प्रधान द्वारा मिली जिस पर निर्माण रुकवा दिया गया है।