Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:नरकटाफोक में आरोपी की अचल संपत्ति न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने की कुर्क।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

चन्दवक, जौनपुर। न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम जौनपुर द्वारा गाजा तस्कर एवं शातिर अपराधी अजय यादव पुत्र स्व.रामकिशुन यादव निवासी नरकटा फोक थाना चन्दवक जनपद जौनपुर द्वारा अभियुक्त हाजिर अदालत न होने के कारण सत्र परीक्षण सं. 14/20 धारा 8/20NDPS Act में थाना चन्दवक को अभियुक्त की अंचल संपत्ति दिनांक 30/09/2025 को  पारित किया था। न्यायालय के आदेश के अनुपालन में चौकी प्रभारी पतरही उप निरीक्षक धर्मेन्द्र दत्त मय हमराह द्वारा अभियुक्त अजय यादव उपरोक्त की अचल संपत्ति कुर्क की गई।कुर्की की कार्यवाही के दौरान चौकी प्रभारी पतरही धर्मेन्द्र दत्त,एसआई राजकुमार,हे.का. विंदु प्रसाद,हे.का.राम नरेश तथा गांव के तमाम लोग मौजूद रहे।