इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
चौकियां धाम, जौनपुर। शीतला चौकियां धाम में शारदीय नवरात्र रविवार से शुरू हुआ। नवरात्रि को लेकर मंदिर की साफ सफाई, तालाब तथा धाम की साफ सफ़ाई सम्पन्न हुई। मंदिर परिसर में फर्श पर मार्बल लगाने का कार्य अंतिम चरण में है। चौकियां धाम में दुकानदार माला फूल, नारियल चुनरी की दुकानें सजाने में जुट गए। बिसतबाना तथा सौंदर्य प्रसाधन की दुकानें भी सज गई हैं। दूर दराज से आने वाले दर्शनार्थियों के ठहरने, स्नान तथा कड़ाही आदि के लिये दुकानदारों ने चूल्हा चौका की पोताई तथा जलापूर्ति की व्यवस्था दुरुस्त कर लिया है। शीतला चौकियां धाम मन्दिर के महंत विवेकानंद पंडा ने बताया कि श्रद्धालु क्रमबद्ध होकर दर्शन पूजन करें।
साफ सफाई पूर्ण हो चुकी है। पीने के लिए पेयजल की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के लिये सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगी। मंदिर पुजारी शिव कुमार पण्डा व जय नारायण पण्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि शारदीय नवरात्रि में भोर में साढ़े 4 बजे मां की प्रथम मंगला आरती किया जायेगा। द्वितीय आरती दोपहर 3 बजे तथा तीसरी आरती रात्रि सवा 10 बजे किया जाएगा। भोर में आरती के तत्पश्चात मन्दिर का कपाट दर्शन पूजन के लिये खोल दिया जायेगा। भक्तों को कतारबद्ध होकर दर्शन करने की व्यवस्था रहेगी। सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे चप्पे पर पुलिस बल, महिला पुलिस समेत कई थानों की फोर्स मन्दिर परिसर क्षेत्र में लगायी गयी है।