Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:मनुष्य को यज्ञ परिक्रमा से होती है दीर्घायु की प्राप्ति: उमादास

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

महराजगंज, जौनपुर। यज्ञ मंडप पर अग्नि नारायण सहित देवी देवताओं का आवाहन किया जाता है। देवताओं को प्रसन्न करने के लिए पग पग यज्ञ की परिक्रमा से मनुष्य को सुख शांति, आरोग्य और दीर्घायु प्राप्त करता है। यज्ञ का धुआं मनुष्य के शरीर में प्रवेश कर नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट कर सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करता है। उक्त बातें स्वामी उमादास जी महाराज ने कही। क्षेत्र के भटपुरा स्थित परमहंस विद्यालय पर नौदिवसीय श्री सीताराम नाम महायज्ञ के पांचवें दिन शनिवार को अयोध्या से पधारे स्वामी उमादास जी महाराज का संगीतमई कथा, प्रवचन सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये। व्यास विजयानंद महाराज ने पवन सुत हनुमान जी के बल का वर्णन किया। प्रवचन में कलाकारों ने झांकी प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। मुख्य यजमान धर्मेन्द्र सिंह ने पत्नी सोनी संग पूजन किया। भक्तों ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा किया। इस अवसर पर सूर्य प्रताप सिंह, शिव पूजन सेठ, शैलेन्द्र कुमार सिंह, विशाल सिंह, पूर्व प्रधान सुबेदार यादव, कोटेदार नंदलाल वर्मा, उमाशंकर यादव, भोला सेठ, लाल साहब बड़ेबाबू, यश सिंह, कृष्ण कुमार, पवन चतुर्वेदी, ओम प्रकाश आदि मौजूद रहे।