Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:दुकानदार को गुंडा टैक्स व पाइप उधार न देने पर मारी थी गोली।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

>घायल के पुत्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज।

खुटहन, जौनपुर। पट्टीनरेंद्रपुर बाजार के पास खुटहन थाना क्षेत्र के चककुतबी गांव में गुरूवार की शाम बाइक सवार बदमाशों द्वारा हार्डवेयर दुकान के संचालक के पेट में गोली मार दिया था। हमले में घायल की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। घायल के पुत्र द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार उधार पाइप न देने और हफ्ता वसूली के विवाद में मनबढ़ो ने दुकान पर बैठे उसके पिता पर हमला किया था। आरोप के आधार पर पुलिस ने एक नामजद सहित दो के खिलाफ जानलेवा हमला और हफ्ता वसूली सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। सरपतहा थाना क्षेत्र के पट्टी नरेंद्रपुर बाजार निवासी लालबहादुर सोनी का चौराहे से लगभग पांच सौ मीटर आगे खुटहन मार्ग के चक कुतबी गांव में हार्डवेयर की दुकान संचालित है। सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट है कि गुरु वार की शाम को उसकी दुकान पर आये दो ग्राहकों से वह कुर्सी का टेक लगाए खड़े होकर बात कर रहा है। दोनों ग्राहक सामने कुर्सी पर बैठे हुए थे। तभी एक नकाबपोश बदमाश हाथों में तमंचा लिए भीतर प्रवेश करता है। बगैर एक क्षण गंवाए वह सीधा दुकानदार पर फायर झोंक वहां से फरार हो जाता है। गोली सीधा पेट में लगते ही लालबहादुर कुर्सी सहित फर्स पर गिर कर छटपटाने लगता है। दुकान संचालक के पुत्र विकास कुमार सोनी ने खुटहन थाने में नामजद तहरीर देकर आरोप लगाया कि सरपतहा थाना क्षेत्र के चौबाहे गांव निवासी छोटू तिवारी और उसरौली गांव निवासी राम प्रताप मिश्रा के पुत्र (नाम अज्ञात) के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। आरोप है कि दोनों हफ्ता वसूली के अलावा उधार में पीवीसी पाइप की मांग कर रहे थे। जिसे न देने पर दुकान में घुसकर गोली मार दिया। थाना अध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि आरोप के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस हर संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। बहुत जल्द दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।