Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Ayodhya:श्री अयोध्या उड्पी किचन का महंत राम कुमार दास ने फीता काटकर किया उद्घाटन।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

अयोध्या।हनुमान गुफा पुलिस घाट स्थित श्री अयोध्या उड्पी किचन का हनुमानगढ़ी से जुड़े महंत राम कुमार दास ने फीता काटकर किया उद्घाटन।इस मौके पर प्रोपराइटर शशिकांत शर्मा, निरंजन सी जैन,रवि कामत ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।प्रोपराइटर श्री शर्मा ने बताया कि उड्पी किचन में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है.यहां पर कम कीमतों पर खाना रखा गया है, ताकि हर बजट के यात्री यहां पर आकर खाना खा सकें. इस रेस्टोरेंट में सिर्फ 150 रुपये में भी आप  खाना खा सकते हैं. यहां पर खाने की कीमतों को 


कम ही रखा गया है, ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो.यहां पर साउथ इंडियन भोजन के अलावा लस्सी,जूस,मिल्क शेक भी मिलेगा।इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद सह केंद्रीय मंत्री गोपाल जी श्री राम जन्मभूमि, महंत परशुराम दास हनुमान किला,लल्लू सिंह सांसद,मिथिला बिहारी दास(M.B),अरुण सिंह लश्करी मंदिर सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।