Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:गोमती तट पर राष्ट्रवीर सेना ने मनाया बलिदान दिवस।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

जौनपुर। नगर के हनुमान घाट पर राष्ट्रवीर सेना द्वारा शनिवार को शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु का बलिदान दिवस मनाया गया। इस मौके पर अमर शहीदों के चित्र पर सरदार संतवत सिंह एवं चन्द्रकान्त पटवा ने माल्यार्पण करते हुये श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ ही सेना प्रमुख महेश कुमार ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। साथ ही कुमार ने सभी से आग्रह किया कि महापुरुषों के जीवन को आत्मसात करने के लिए उन्हें पड़ना होगा। भगत सिंह जोशो-खरोश से लबरेज कांन्तिकारी थे। उनकी सोच व नजरिया एकदम साफ़ था। वे भविष्य की ओर देखते थे। वास्तव में भविष्य उनकी रग-रग में बसा था। उनके अपूर्व साहस राष्ट्रभक्ति और पराक्रम की झलक मात्र है। हर भारतीय को उनकी जेल डायरी पढ़ना चाहिए। वहीं विजय सिंह ने भगत सिंह के जीवन से जुड़ी घटनाक्रम को सभी को आत्मसात कराया। इस अवसर पर राष्ट्रवीर सेना के रोहित साहू, अंकित मोदनवाल, अभिषेक सोनी, नीरज सेठ, डॉ सूरज जायसवाल, आशीष,नीरज,जगमेन्दर निषाद, हिमांचल सेठ, मंगल सेठ, गौतम सोनी, ओम प्रकाश गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।