इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
प्रतापगढ़। गोली मारकर फर्नीचर व्यवसायी मो. नईम की हत्या के पीछे टीम कल्लू माफिया 501 नामक अपराधी किस्म के बिगड़ैल युवकों के गैंग का हाथ रहा है। इस गैंग के लीडर कल्लू डान को सुपारी देकर नईम के बेटे ने वारदात को अंजाम दिलवाया था। कल्लू व बाइक चलाने वाला साथी पकड़ में नहीं आया है। पुलिस ने शनिवार को व्यवसायी के 16 साल के बेटे समेत 4 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। बेटे को बाल सुधार गृह व 3 को जेल भेज दिया। पट्टी कस्बे में बुधवार सुबह करीब सवा नौ बजे हुई इस वारदात को लेकर पुलिस शुरू से ही नईम के बेटे पर घटना में शामिल होने की आशंका व्यक्त कर रही थी। आखिरकार उसकी पुष्टि हो गई। बेटे ने ही प्लान करके हत्या कराई थी। एएसपी पूर्वी दुर्गेश सिंह के अनुसार पुलिस की 5 टीमों ने नईम के बेटे के इंस्टाग्राम, वाट्सएप को खंगाला। सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस, सीडीआर पर मंथन किया तो सारा राज सामने आ गया। बेजा शौक पर पाबंदी लगाने से बेटा नईम से नाराज रहता था। इसके चलते उसने उनको रास्ते से हटाने की योजना 6 लाख की सुपारी देकर बना डाली। अब तक इस कांड में शामिल पाए गए व्यवसायी के बेटे के साथ ही पीयूष पाल, शुभम सोनी व प्रियांशु मिश्रा को पकड़ा गया है।