Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:दीवार में सेंध लगाकर चोरों ने हजारों का माल किया पार।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

सुरेरी,जौनपुर।स्थानीय क्षेत्र के पुरेदयाल सोरहांं गांव निवासी संदीप यादव पुत्र पंधारी यादव के घर बीती रात चोरों ने ईंट गारा से बने रसोई घर में पीछे से सेंध लगाकर चार्जिंग में लगा मोबाइल और नकदी लेकर चम्पत हो गये।पीड़ित के अनुसार रसोई घर में ड्रम गिरने की आवाज सुनकर बाहर सो रही पीड़ित की मां उठ गई और रसोई घर में सो रही पीड़ित की बहन को खिड़की से आवाज देने लगी पीड़ित की बहन उठ गई चोरों ने उठता देख पीड़ित की बहन को भाग निकले आवाज सुनकर घर के और भी सदस्य उठकर बाहर आ गए।

दीवार में सेंध लगी देख घर के पीछे जाकर देखा तो रसोई का सामान गेहूं के खेत में बिखरा मिला।घटना की सूचना पुलिस को दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।