इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
>डीएम डॉ. दिनेश ने मेधावी छात्रा को किया सम्मानित।
जौनपुर। मिशन शक्ति फेज-5 के अन्तर्गत महिलाओं के सशक्तिकरण एवं स्वावलम्बन के लिए तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनपद में यूपी बोर्ड 2024 इन्टरमीडिएट परीक्षा में (96.2%) शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभावान बेटी सेजल गुप्ता पुत्री संतोष गुप्ता को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा बालिकाओं तथा महिलाओं द्वारा सांकेतिक भूमिका निर्वहन कार्यक्रम के तहत एक दिन के लिए सांकेतिक जिलाधिकारी नियुक्त किया गया। उन्होंने सेजल गुप्ता को डायरी पेन देकर सम्मानित किया।इस दौरान जिला धिकारी के निर्देशन में सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए सेजल गुप्ता ने आये हुए फरियादियों की जनसुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि देश और प्रदेश में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनपद की होनहार बिटिया सेजल गुप्ता को एक दिन के लिए जिलाधिकारी द्वारा सांकेतिक प्रभार दिया गया है। इससे अन्य बच्चियों को भी प्रेरणा मिलेगी जो जीवन में कुछ बनना चाहती है।सेजल गुप्ता ने कहा कि वह आज बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही है। मुख्य मंत्री के द्वारा महिलाओं की सुरक्षा एवं स्वावलम्बन के लिए प्रयास किए जा रहे है। इससे सभी महिलाओं को आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिलेगा। तहसील सदर में जिलाधिकारी के समक्ष कुल 92 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 17 का मौके पर ही निस्तारण किया गया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर, उप जिलाधिकारी सदर पवन सिंह, तहसीलदार सौरभ कुमार, सीओ सिटी देवेश सिंह, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, परियोजना निदेशक कृष्ण करुणकर पाण्डेय, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल, जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय पांडेय सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इसी क्रम में जिलाधिकारी के द्वारा तहसील मछलीशहर में भी आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर उपस्थित होकर सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुनते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करायें।