Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:सरपतहाँ पुलिस ने 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

>कब्जे से 01 देशी तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस बरामद।

सरपतहाँ, जौनपुर।प्रभारी निरीक्षक सरपतहाँ के नेतृत्व में थाना सरपतहां पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की  सूचना के आधार पर अभियुक्त आनन्द दुबे S/O संतोष दुबे निवासी अहियाई PS सरपतहां जनपद जौनपुर  उम्र करीब  22 वर्ष को 01 देशी तमंचा .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस  .315 बोर के साथ दिनांक 03.07.2025 को भगासा सुईथाकला के पास छोटी नहर पुलिया से समय करीब 23.50 बजे गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।पंजीकृत अभियोग–मु.अ.सं.-162/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर।बरामदगी विवरण–एक देशी तंमचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. गिरिश मिश्र,उ.नि. चन्द्रमा पाण्डेय,उ.नि. राजेश कुमार पाण्डेय, सुरेश कुमार सिंह,का.अंकित राय,का. पवन यादव शामिल रहे।