इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
रामपुर, जौनपुर।प्र.नि. रामपुर के नेतृत्व में शुक्रवार को थाना रामपुर पुलिस द्वारा मु.नं.-13485/2023 धारा- 498ए,323,504,506 भादवि व 3/4 डीपी एक्ट से संबधित अभियुक्तगण राजमणि उर्फ गुड्डू प्रजापति पुत्र स्व. झग्गड़ प्रजापति,रोशनी सिंह पत्नी अशोक प्रजापति निवासीगण ग्राम नरहरपुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर को उनके घर से नियमानुसार गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. संतोष कुमार सिंह,हे.का. सूरज सोनकर, का. सुरेश यादव,म.का. मनीषा, म.का. प्रियंका सिंह शामिल रहे।