Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:गौराबादशाहपुर पुलिस ने 03 वारण्टी अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

गौराबादशाहपुर, जौनपुर।थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर के नेतृत्व में थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा मा. न्यायालय जौनपुर द्वारा मुकदमा नं. 1104/13 धारा 323/ 325/ 504 भा.द.वि.में जारी वारण्टी के क्रम में वारण्टी अभियुक्तगण बैजनाथ पुत्र स्व. फिरतु ग्राम महिमापुर कुण्डी थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 50 वर्ष,आकाश पुत्र स्व. फिरतु ग्राम महिमापुर कुण्डी थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर को उनके घर से समय 07.10 बजे व मा. न्यायालय अपर प्रधान न्यायाधीश परिवारीक न्यायालय प्रथम जनपद आजमगढ जारी स्थाई वसुली वारण्ट संम्बंधित मुकदमा नं. 387/2019 धारा 128 सी.आरपी.सी. से सम्बन्धित वारण्टी रविन्द्र चौहान पुत्र लल्लन उर्फ लाला चौहान ग्राम जमुवारी थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 41 वर्ष को उनके घर से समय 08.10 बजे दिनांक 13.07.2025 को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ.नि.रामनरायण गिरी,उ.नि.विनोद शंकर,हे.का. विजय बहादुर,का.अनिल यादव,का. मधुबन वर्मा शामिल रहे।