इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जलालपुर, जौनपुर।उ.नि. अभिमन्यु राय मय हमराह द्वारा शिवम पुत्र सुनील बनवासी निवासी सौरंम थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर सम्बन्धित मु.अ.सं.-354/24 धारा-137(2), 65(1) बीएनएस व 5L/6 पाक्सो एक्ट को लेकर लहंगपुर बार्डर आशीर्वाद होटल के पास से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि.अभिमन्यु राय,हे.का. अखिलेश सिंह,हे.का. बबूल यादव शामिल रहे।