इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
खुटहन,जौनपुर।थानाध्यक्ष खुटहन चन्दन कुमार राय के नेतृत्व में उ.नि. महेन्द्र यादव मय हमराह तलाश वाछिंत तलाश वारण्टी व रात्रि गस्त में मामूर होकर बनुआडीह पर मौजूद थे कि रात्रि गस्त में लगे उ.नि. रामजनम यादव मय हमराह व कोबरा कर्मचारीगण हे.का. दिनेश कुमार यादव, का. मानिन्द्र यादव भी मौके पर आ गये। पुलिस टीम आपस में क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओ के बारे में बातचीत कर रही थी कि मुखवीर खास ने आकर सूचना दिया की तीन शातिर किस्म के चोर, बकरी व मोटरसाइकिल के साथ सेवईनाला भटपुरा के पास मौजूद है कही बेचने के लिये ले जाने वाले है यदि जल्दि किया जाये तो पकड़े जा सकते है। इस सूचना पर विश्ववास कर हमराही कर्मचारीयों को अवगत कराते हुए मय मुखबिर मय हमराहीयान के बनुआडीह से प्रस्थान कर सेवईनाला भटपुरा के थोड़ा पहले पहुँच कर अपने वाहन को किनारे लगाकर झाड़ियो की आड़ लेकर पैदल आगे बढे कि मुखवीर खास नें इशारा कर बताया कि साहब वह तीन लोग खड़े है वही है कि पुलिस टीम उन लोगो के पास पहुँची कि तीनो व्यक्ति पुलिस वालो को देख कर सकपका कर भागने का प्रयास किये हम लोगो नें घेर घार कर पकड़ लिया पकडे गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो पहले ने अपना नाम राशिद उर्फ पुट्टू पुत्र अब्दुल कलाम निवासी ग्राम शेख अशरफपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर बताया तथा दूसरे नें अपना नाम साहिल कुरैशी पुत्र लल्लन उर्फ सोहराब निवासी ग्राम शेखपुर अशरफपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर बताया तथा तीसरे ने अपना नाम रेहान उर्फ मोटू पुत्र अरमान निवासी ग्राम पोटरिया थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर हाल पता काशी राम कालोनी शाहगंज थाना शाहगंज जनपद जौनपुर बताया। कड़ाई से पुछताछ करने पर बताये की साहब हम लोग रात में घूमफिर करके चोरी करते है। बकरियो के बारे में पुछा गया तो बताये की साहब हमलोग दिनांक 4/5.9. 2025 की रात्रि में लवायन गांव से करकट के नीचे सफेद रंग की बकरी व सफेद रंग का बकरा बधे थे जिनको हम तीनो लोग चुरा करके इसी मोटरसाकिल से भाग गये थे। तथा लाल रंग वाला बकरा हमलोगो ने जलालपुर अम्बेडकर नगर के पास से रोड़ के किनारे चर रहा था हम लोगो ने मोटरसाइकिल से लेकर भाग गये थे। इनको बेचने के लिये ले जाने वाले थे। दिनांक 29.08.2025 की रात में हमलोग बहरीपुर गांव में भठ्ठे के पास एक घर एकान्त में है उसमें घर के अन्दर घुस करके चोरी किये थे जिसमें 2200 रुपये नगद मिले थे तथा एक मोबाइल स्क्रीन टच तथा एक अंगुठी चुराये थे जिसे हमलोग एक राहगीर को 15000 रुपये (पन्द्रह हजार रुपये ) में बेचे थे जो पैसा मिला था हमलोग आपस में बराबर बराबर बाट लिये थे जिसमें से पैसा खर्च होने के बाद कुछ पैसा हम लोगो के पास बचा है। विश्वास होने पर कि मु.अ.सं. 261/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना खुटहन जौनपुर व मु.अ.स. 255/25 धारा 305 बी.एन.एस. थाना खुटहन जौनपुर से सम्बन्धित ही चोर है को मय चोरी की 03 राशि बकरिया व घटना मे प्रयुक्त एक मोबाइल व घटना में प्रयुक्त एक पल्सर मो.सा. के साथ गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष चन्दन कुमार राय,उ.नि. महेन्द्र यादव,उ.नि. रामजनम यादव,हे.कां. दिनेश कुमार यादव,कां. रामदेव, कां. राजू यादव,कां. अजय कुमार,कां.अनुज,कां. मानिन्द्र यादव शामिल रहे।