Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur: अपहरण के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

केराकत,जौनपुर।थाना केराकत कोतवाली जौनपुर पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह के नेतृत्व में थाना केराकत पर पंजीकृत मु.अ.स. 124/2025 धारा 87/137(2) बीएनएस की पीडिता को नियमानुसार बरामद करते हुए अभियुक्त अशीष प्रजापति पुत्र दूधनाथ प्रजापति निवासी भरतपुर थाना सिंधौरा वाराणसी को रैकल ब्रह्म बाबा मंदिर ग्राम धरौरा के पास से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय जौनपुर किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. सच्चिदानन्द,हे.का. नन्दलाल यादव,हे.का.अजय कुमार यादव,हे.का.बसंत यादव सर्विलांस सेल,म.का. अन्तिम शामिल रहे।