Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur: ​​सीने पर ही कर दी कलश स्थापना।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। जहां लोग नवरात्र के माह में पूजन दर्शन करने माता वैष्णो, मैहर माता, विन्ध्याचल आदि शक्तिपीठों पर जाते हैं, वहीं जौनपुर के गौराबादशाहपुर क्षेत्र के सखैला गांव निवासी मोनू सोनकर माता दुर्गा की भक्ति में इतने भक्तिमय हो गये कि 9 दिन का कलश अपने सीने पर स्थापित कर दिया। मोनू की मां मीना सोनकर की मानें तो मोनू जब करीब नौ साल का था तब अपने पिता के साथ नवरात्र का व्रत रहता था। इस बार मोनू को स्वप्न आया और मोनु ने इस बार अपने सीने पर नौ दिवस के लिये कलश स्थापित कर दिया जिसकी क्षेत्र में खूब चर्चा है।