Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:केराकत पुलिस ने गुमशुदा मोबाइल को बरामद कर मोबाइल स्वामी को सौंपा।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

केराकत,जौनपुर।थानाध्यक्ष केराकत के नेतृत्व में थाना केराकत पुलिस द्वारा अथक प्रयास कर आनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदक विकास कुमार पुत्र इन्द्रदेव निवासी मुर्तजाबाद मुफ्तीगंज जनपद जौनपुर के खोये हुए मोबाइल OPPO A76 बरामद कर आवेदक को सुपुर्द किया गया।बरामद करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. द्वारिका नाथ यादव,हे.का.विजय थाना,का.आ. कमलापति,का.मु.चन्द्रजीत मौर्या,म.का.रंजना शामिल रहे।