Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Entertainment : ​​'राहु केतु' का पहला गाना 'मदिरा' जारी, शालिनी पांडे संग झूमते दिखे पुलकित सम्राट-वरुण शर्मा

यह पार्टी वाला मौसम अब और भी तड़का लगाएगा, क्योंकि राहु केतु की मदिरा हर न्यू ईयर सेलिब्रेशन में धूम मचाने आ चुकी है। जबरदस्त चर्चा और सस्पेंस के बाद, ज़ी स्टूडियोज़ और बीलाइव प्रोडक्शन्स ने आज आखिरकार राहु केतु का धमाकेदार टीज़र उतार दिया, जो दर्शकों को पहली झलक देता है इस फिल्म की जबरदस्त मजेदार और झक्कास कॉस्मिक दुनिया की।
टीज़र के तुरंत बाद मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना मदिरा भी लॉन्च कर दिया, जिसमें पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा और शालिनी पांडे चमकते नजर आते हैं। धमाधड़ बीट्स वाला यह हाई एनर्जी पार्टी सांग इस सीजन हर न्यू ईयर पार्टी का अनऑफिशियल एंथम बनने वाला है।
सबकी नजरें खींच लेती हैं शालिनी पांडे, जो एक दमदार, पहले कभी न देखे गए अवतार में स्क्रीन पर आग लगा देती हैं। उनके स्मूद और बोल्ड डांस मूव्स और हॉट लुक पूरा गाने की एनर्जी को एकदम आसमानी लेवल पर ले जाते हैं। वहीं पुलकित और वरुण अपनी शार्प कोरियोग्राफी और मजेदार चार्म के साथ मदिरा को पूरा पार्टी ब्लास्ट बना देते हैं।
यह गाना विक्रम मॉन्ट्रोज़ ने कंपोज़ किया है, सिमर कौर, अभिनव शेखर और विक्रम मॉन्ट्रोज़ ने गाया है, और इसके बोल हैं अभिनव शेखर के।
मदिरा की क्रिएशन पर बात करते हुए कंपोज़र विक्रम मॉन्ट्रोज़ कहते हैं,
"हम एक ऐसा ट्रैक बनाना चाहते थे जो राहु केतु की पागलपंती और मस्ती को पकड़ ले। मदिरा वही फील है — छोड़ो सब, बस मूड में आओ और पल को जी लो। फिल्म के लिए भी परफेक्ट और पार्टी सीजन के लिए भी।"
विपुल गर्ग के निर्देशन में बनी राहु केतु को ज़ी स्टूडियोज़ पेश कर रहा है और इसे ज़ी स्टूडियोज़ और बीलाइव प्रोडक्शन्स ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म एक आसमानी कॉमिक जर्नी का वादा करती है, जहां ग्रह भले ही सही लाइन में न आएं, पर हंसी जरूर आएगी।
राहु केतु सोलह जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
https://bit.ly/MadiraSongOutNow