इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
>फसल को तबाह कर रही गाय को भगाने को लेकर हुई मारपीट।
केराकत, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कदहरा गांव में शुक्रवार को खेत में फसल को नुकसान कर रही गाय को भगाने को लेकर दूसरे पक्ष ने पीड़ित परिवार पर हमला कर दिया।हमले में महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। पीड़िता कोतवाली पहुंच तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।गौरतलब हो कि गीता सरोज पत्नी शिवशंकर के खेत में गांव के ही राजेंद्र यादव की गाय जाकर फसल को नुकसान कर रही थी पीड़िता का पुत्र संदेश सरोज ने खेत से गाय को भगा दिया। इससे नाराज होकर राजेंद्र यादव व अन्य लाठी—डंडे लेकर संदेश को दौड़ा लिए जान बचाकर किसी तरह से घर पहुंचा। पीड़िता उक्त लोगो को गाली गलौज देने व मारपीट से मना करने लगी तभी घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसकर जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए मारने पीटने लगे।मारपीट में पीड़िता का सर फट जाने से गंभीर रूप से घायल होने के साथ ही संदेश सरोज व शिवांगी सरोज भी घायल हो गई। जाते जाते धमकी दे गए कि कोतवाली जाओगे तो जान से मार देंगे। पीड़िता कोतवाली पहुंच तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई पुलिस घायल के उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। तत्पश्चात पुलिस पीड़िता के तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।