Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

RaeBareli:गंगा नदी में तरबूज तोड़ने गये सगे भाई-बहन डूबे, परिजनों में मचा कोहराम।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

>सरेनी क्षेत्र के रालपुर घाट की है घटना।

>गोताखोरों के घण्टों मशक्कत के बाद बरामद हुये दोनों शव।

रायबरेली। अवैध बालू खनन व कटान से गहरी हुई गंगा नदी में दो मासूम काल के गाल में समां गये हैं। गंगा नदी के पास तरबूज लेने के लिए गए भाई बहन नदी के गहरे तल में डूब गए जिससे आस पास के इलाकों में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही दोनों बच्चों की तलाश में जुटे स्थानीय लोगों ने गोताखोरों को बुलाया। साथ में डायल 112 को भी सूचना दे दी गई। जानकारी जब परिजनों को मिली तो हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चों में से पहले मासूम किशोरी का शव मिला वहीं काफी देर के बाद किशोर का भी शव गोताखोरों ने बरामद कर लिया।

मामला सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मल्लाही रालपुर गांव का है। बताया जा रहा है कि पूरे मत्तू रालपुर के रहने वाले रामनरेश का 11 साल का बेटा राज और 13 साल की बेटी सेजल पुत्री रामनरेश घर से तरबूज तोड़ने की बात कहकर गंगा नदी की तरफ गए थे। इस बीच दोनों अचानक से डूबने लगे तो बड़ी कोशिश के बावजूद वे सम्भल नही सके और पानी में डूब गए। बच्चों को डूबता देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो आस पास भीड़ जमा हो गई। काफी खोजबीन के बाद जब बच्चे नहीं मिले तो गोताखोर को तलाश के लिये बुलाया गया। साथ ही पुलिस के डायल 112 को भी सूचना दे दी गई। बच्चों की मां सीमा ने पुलिस को लिखित में देकर पूरे मामले की जानकारी देते हुये यह भी बताया कि उसकी बेटी गुड़िया का शव मिल गया है। काफी मशक्कत के बाद जलस्तर में लापता किशोर का भी शव बरामद हो गया। एक साथ दो चिरागों के बुझने से मृतक परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।