इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
मड़ियाहूँ, जौनपुर।प्रभारी निरीक्षक मडियाहूँ के नेतृत्व में थाना मडियाहूँ पुलिस टीम द्वारा नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले वांछित अभियुक्त शुभम भारती पुत्र उत्तमलाल भारती निवासी बुजुर्गा थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर सम्बन्धित मु.अ.सं.-62/25 धारा 87, 137(2), 64(1) बी.एन.एस. व 5ठ/6 पाक्सो एक्ट को बह्द ग्राम जमलिया तिराहा से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र.नि. तेजबहादुर सिंह,उ.नि. रामाश्रय प्रजापति, हे.का. मल्लू सिंह,का.जागेश्वर सिंह शामिल रहे।