इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
महाराजगंज,जौनपुर।थानाध्यक्ष महाराजगंज के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम द्वारा मा. न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट जौनपुर द्वारा जारी वारण्ट के अनुपालन में 01वारण्टी अभियुक्त बृजलाल पुत्र रामलखन निवासी ग्राम सदरू द्दीनपुर थाना महराजगंज जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. मुरलीधर,का. शिवाँशु ओझा,का. रोहित सिंह शामिल रहे।