Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur: ​विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की तैयारी एवं क्रियान्वयन को लेकर हुई बैठक।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई।निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 28 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ हो गया है। इसकी प्रक्रियाओं तथा तैयारी के संबंध में चर्चा की गई जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि जिन राजनैतिक दलों के द्वारा अभी तक बूथवार बीएलए नामित नहीं किए गए हैं। प्रत्येक दशा में 8 नवंबर तक बीएलए को नामित कर सूचना अवश्य दे दें। उन्होंने सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि जो भी एन्यूमरेशन फॉर्म प्रिंट कर आ रहा है उसे 2003 की मतदाता सूची के सापेक्ष मैपिंग का कार्य कराया जा रहा है उन्होंने मैपिंग कराने में सहयोग की अपील किया।बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी में बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश के क्रम में जनपद में मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन, पुनर्निर्धारण एवं नये मतदेय स्थल स्थापित करने हेतु भवनों का चिन्हांकन 29.10.2025 से 4.11.2025 तक किया गया। मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मतदेय स्थलों के प्रस्ताव तैयार करना 6.11.2025 से 7.11.2025 तक किया जाएगा। आपत्तियों एवं सुझावों हेतु मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची का प्रकाशन 10.11.2025 को किया जाएगा। मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराना 10.11.2025 को किया जाएगा।वर्तमान संसद सदस्यों, विधान सभा सदस्यों तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठकों के आयोजन के पश्चात शिकायतों एवं सुझावों के निस्तारण के बाद सूची को अंतिम अन्तिम रुप दिया जाना 18.11.2025 को किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी संलग्नकों सहित मतदेय स्थलों का प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को आयोग के अनुमोदनार्थ भेजने हेतु उपलब्ध कराना 19.11.2025 से 21.11.2025 के मध्य किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा सम्भाजन संबंधी प्रस्ताव आयोग के अनुमोदनार्थ प्रेषित किया जाना 24.11.2025 को किया जायेगा।उन्होंने बताया कि बहुमंजिली भवनों/ग्रुप हाउसिंग सोसाइटीज/रेजीडेन्ट वेलफेयर एसोसियेशन, कालोनीत जिनके पास अपने परिसर में भूतल पर सामान्य सुविधा क्षेत्र/सामुदायिक हाल हों, वहां नये मतदेय स्थल स्थापित किये जाने पर विचार किया जा सकता है। नगरीय क्षेत्र के झुग्गी, झोपड़ी वाले समूहों और ऐसे क्षेत्रों जिनके अत्यधिक वाह्य विकास हुआ है, उन क्षेत्रों में भी मतदेय स्थल बनाये जाने हेतु विचार किया जाय। अत्यधिक पुराने व जर्जर भवन वाले मतदेय स्थलों को उसी मतदान क्षेत्र के अन्तर्गत उपलब्ध स्थायी भवन में स्थानान्तरित कर दिया जाए। ऐसे मतदेय स्थलों को चिन्हित किया जाए, जो मुख्य गॉव/बस्ती से पर्याप्त दूरी पर है, उन मतदेय स्थलों को वहां से हटाकर मतदान क्षेत्र के अन्तर्गत किसी सुविधाजनक भवन में स्थापित किया जाए। यह भी सुनिश्चित कर लिया जाए कि पोलिंग स्टेशन की दूरी लगभग 2 कि0मी0 से अधिक न हो। जिन मतदेय स्थलों के भवन पुराने व जर्जर नहीं है तथा जहां मतदाताओं को 2 किम०मी० से अधिक दूरी चलने की आवश्यकता नहीं है, ऐसे मतदेय स्थलों की स्थिति में परिवर्तन नहीं किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त सम्बन्ध में यदि कोई प्रस्ताव/सुझाव हो तो एक सप्ताह के अन्तर्गत उपलब्ध कराये जाने की अपेक्षा की जाती है, ताकि उनकी जॉच कराकर मतदेय स्थलों के सम्भाजन की कार्यवाही ससमय सुनिश्चित की जा सके।इस अवसर पर कांग्रेस के रमेश सिंह, समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, बहुजन समाज पार्टी के जिला महासचिव चन्द्रेज जी, अपना दल के जय प्रकाश पटेल, भाजपा के विनीत शुक्ला एडवोकेट, विजय पटेल, राजेश सोनकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान, सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।