इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर।पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों/वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में शैलेन्द्र कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बदलापुर अशोक कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक बदलापुर अवनीश कुमार राय के कुशल संचालन मे विशेष अभियान चलाकर थाना बदलापुर की पुलिस टीम उ0नि0 राजकुमार राय मय हमराह कर्मचारीगण व आबकारी निरीक्षक आलोक सिंह क्षेत्र नं. 06 बदलापुर व हमराह के द्वारा 01 अभियुक्त 1.भानू प्रताप पुत्र शिवशंकर निवासी सरोखनपुर थाना बदलापुर जनपद जौनपुर सम्बन्धित मु0अ0सं0 मु0अ0सं0-257/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना बदलापुर जौनपुर में कारण गिरफ्तारी बताते हुए दिनांक 06.09.2023 को पट्टीदयाल पुलिया के पास से गिरफ्तार कर नियमानुसार चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता- 1.भानू प्रताप पुत्र शिवशंकर निवासी सरोखनपुर थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।बरामदगी-1.10 लीटर अवैध देशी शराब।गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 राजकुमार राय, हे0का0 विश्वेश द्विवेदी, का0 अनिल कुमार सिंह,आबकारी निरीक्षक आलोक सिंह, आबकारी का0 विनय कुमार क्षेत्र नं. 06 बदलापुर शामिल रहे।