Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मथुरा:महिला को बैरियर पर तैनात पुलिसकर्मी ने मारी लात, महिला ने बरसाई चप्पल।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

मथुरा। वृन्दावन जाम की समस्या से निजात दिलाने में असफल पुलिस अब वृन्दावनवासियों को घर से भी नहीं निकलने दे रही है। इस सब से लोगों का गुस्सा अब सातवें आसमान पर है। सोमवार को पुलिसकर्मी द्वारा सामान लेकर अपने घर जा रही महिला और उसके पति को जब पुलिसकर्मी ने रोका तो मामला बिगड़ गया। देखते ही देखते महिला और पुलिसकर्मी आपस में उलझ गये और महिला ने पुलिसकर्मी पर चप्पल बरसाना शुरू कर दिया। यही नहीं पुलिसकर्मी ने भी महिला से हाथापाई कर दी। इसका वीडियो आज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गौरतलब हो कि वृन्दावन के कैलाश नगर की रहने वाली सुनीता शर्मा के घर में निर्माण चल रहा है। वह अपने पति के साथ ऑटो से घर में लगाने के लिए टाइल्स लेकर ऑटो से बाजार से आ रही थी तभी कैलाश नगर मोड़ पर ड्यूटी पर तैनात सिपाही इंद्रजीत ने उसे रोक लिया। महिला ने अपना आधार कार्ड दिखाया तो भी पुलिसकर्मी नहीं माना और उसने ऑटो को आगे जाने से मना कर दिया। आरोप है कि इस दौरान पुलिसकर्मी ने महिला के पति की लाठी से पिटाई कर दी इस पर महिला आक्रोशित हो गयी और उसने पुलिसकर्मी पर चप्पल बरसाना शुरू कर दिया। मोड़ पर तैनात अन्य पुलिसकर्मी भी वहां आ गये और साथी पुलिसकर्मी को रोकने लगे लेकिन पुलिसकर्मी भी महिला को धक्का देकर लात मारता रहा। पीड़ित महिला ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस बुला ली और उससे पुलिसकर्मी की शिकायत की। इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। महिला का आरोप है कि पुलिसकर्मी ने उसके साथ अभद्रता और अश्लीलता की तथा ऑटो घर ले जाने के एवज में पांच सौ रुपए की मांग की जिसे न देने पर उसने उसके और उसके पति के साथ मारपीट कर डाली। वृंदावन कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है जांच की जा रही है।