Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:‘अवध मार्तण्ड सम्मान से किये गये डाo विशेष सम्मानित।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत इमलो पांडेय पट्टी गांव निवासी व राज संगीतज्ञ हिंदू साम्राज्य परिषद, संगीत श्रृंग से अलंकृत, जौनपुर रत्न, वाग्गेकार, श्रेष्ठ संगतकार, मानस कंठी, हिंदू धर्म निष्ठ, भजन सम्राट, संगीताचार्य, जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय चित्रकूट उत्तर प्रदेश के संगीत विभाग में सहायक आचार्य डॉ. विशेष नारायण मिश्र को शरद पूर्णिमा पर लखनऊ में जनउद्द्घोस सेवा संस्थान द्वारा लक्ष्मणपुर सवांद कार्यक्रम में संगीत क्षेत्र में बेहतर योगदान हेतु “अवध मार्तण्ड” सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान डॉ. मिश्र को राजभवन के सामने लोक निर्माण विभाग परिसर के सभागार में आयोजित ज्ञानवापी मंदिर मॉडल व प्रतीक चिन्हों की प्रदर्शनी एवं बृहद बौद्धिक समागम सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं विधिक रूप से समाज, राष्ट्र व धर्म के समक्ष वर्तमान परिस्थितियों पर विमर्श, काशी मथुरा और भोजशाला विजय की रणनीति कार्यक्रम में जनउद्घोष सेवा संस्थान लखनऊ के संस्थापक अध्यक्ष संयोजक कुलदीप तिवारी एवं कार्यक्रम संरक्षिका रंजना अग्निहोत्री द्वारा अवध मार्तण्ड सम्मान उन्हें दिया गया। वहीं इमलो पांडेय पट्टी गांव के डॉ. मिश्र के इस सम्मान पाये जाने से गांव के ग्राम प्रधान दशरथ बिंद, हृदय नारायण मिश्र, ऋषिकेश मिश्र, शेष नारायण मिश्र, शीतला प्रसाद मिश्र, सुखराम बिंद, राम सजीवन मिश्र, मंजेश यादव आदि ने उनके घर पर पहुचंकर उन्हें बधाई दिया।