Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Azamgarh:पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के पास से महिलाओं के आभूषण चुराने वाली 3 महिलाएं गिरफ्तार।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

आजमगढ़। धार्मिक स्थलों और भीड़—भाड़ वाले स्थानों पर महिलाओं के आभूषणों को चुराने वाले गिरोह की 3 महिलाओं के शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान इनके पास से 42 सौ रुपये बरामद हुए। पुलिस ने तीनों चोरों के खिलाफ केस दर्ज करके जेल भेजवा दी। शहर कोतवाल शशिमौली पांडेय ने बताया कि शहर के बद्दोपुर गांव निवासी चंदन सिंह ने थाने में केस दर्ज कराया। आरोप था कि बीते 5 मई को उनकी मां प्रेमा सिंह पूजा—पाठ करने के लिए पूर्वी मइया मंदिर मनचोभा चन्दौका गयी थीं। वहाँ काफी भीड़ थी। पूजा करते समय ही मेरी मां का सोने का चैन गायब हो गया पुलिस केस दर्ज कर ली। मामले की जांच उपनिरीक्षक देवेंद्रनाथ दूबे को सौंपी गयी।कोतवाल ने बताया कि बुधवार को उपनिरीक्षक देवेंद्रनाथ दूबे को सूचना मिली। इसके बाद वे अपनी टीम के साथ चंदौका गांव में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के पास से 3 महिला चोरों को गिरफ्तार किया। इनका नाम संगीत पत्नी अरविन्द 40 वर्ष, पूनम पत्नी आकाश 34 वर्ष, और करीना पत्नी सन्नी 32 वर्ष है। यह सभी महिलाएं बिलरियागंज थाना क्षेत्र के जमीरपुर गांव की रहने वाली हैं। इनके कब्जे से 4250 रुपये बरामद हुआ। कोतवाल ने बताया कि यह सभी महिलाएं गिरोह बनाकर भीड़भाड़ वाले स्थलों पर महिलाओं के आभूषण चुराने का काम करती हैं।