Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:वाहनों की प्रेक्षकों ने की चेकिंग।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु नामित व्यय प्रेक्षक 73-जौनपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र मुण्डे राजेश बालाजी राव कुसुम ने एसएसटी टीम मुरादगंज, पट्टीनरेद्रपुर तथा एफएसटी टीम शाहगंज रेलवे स्टेशन पर टीमों द्वारा आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान निरीक्षण करते हुए स्थायी निगरानी टीम को निर्देशित किया गया कि जनपद के थानों द्वारा चेकिंग बैरियर, एसओपी के अनुसार चेकिंग करेंगे। उड़न दस्ता टीम में गठित टीमों प्रभारी रिजर्व, स्थायी निगरानी, एफएसटी, एसएसटी के लिए चेकिंग बैरियर, अवैध शराब, नगदी के सन्दर्भ में भी जानकारी लेते हुये उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्य करने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि हम सभी को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्य कर चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना है।