Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:जानिए कहा हुआ जौनपुर में चंपारण मीट हाउस एंड फैमिली रेस्टोरेंट का उद्घाटन।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर।वाजिदपुर तिराहा निकट वरुण होटल स्थित चंपारण मीट हाउस एंड फैमिली रेस्टोरेंट का भव्य उदघाटन पूर्व विधान परिषद सदस्य एवं चेयरमैंन जिला सहकारी बैंक के कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह व विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह पिंसू ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर सभी अतिथियों ने अधिष्ठाता विनोद कुमार सिंह टेकारी व माउंट लिट्रा जी स्कूल के प्रबंधक डॉ.अरविंद सिंह को बधाई दी और कहा कि अब लोगों को महानगरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी,इस चंपारण मीट हाउस में सभी प्रकार के व्यंजन उपलब्ध रहेंगे।  विनोद कुमार सिंह व डॉ. अरविंद सिंह ने  बताया कि अब नई शाखा यूनिट ऑफ कठौता चंपारण मीट हाउस आपके शहर जौनपुर में खुल गई है यहां नॉनवेज व वेज के सभी वैरायटी उपलब्ध है। नॉनवेज में जैसे मटन व चिकन राइस,मटन व चिकन हांडी, मटन व चिकन थाली और अंडा करी भी उपलब्ध है,यहां पर अनुभवी कारीगरों द्वारा बनाए गए खाने की उत्तम व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि ऑर्डर देने पर होम डिलीवरी की सुविधा भी है । इस अवसर पर  टी.डी इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य एसपी सिंह, शिक्षक नेता रमेश सिंह, राष्ट्रीय नौजवान सभा के अध्यक्ष नवीन सिंह, जयप्रकाश चतुर्वेदी,आर डी चौधरी,पूर्व प्रधानाचार्य सुभाष सिंह, डॉ पंकज सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष  राजबहादुर यादव,परवेज आलम भुट्टो,पूर्व सभासद विनय सिंह,भाजपा नेता जगत नारायण दुबे, बृजेश सिंह, राकेश सिंह रामपाल सिंह व अमित कुमार सिंह आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।