Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​5 वर्षीय बच्ची का अपहरण विफल, आरोपी को भेजा गया जेल।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

रामपुर, जौनपुर। रामपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1 में शनिवार को पांच वर्ष की मासूम बच्ची के अपहरण का प्रयास लोगों की सतर्कता और पुलिस की तत्परता से नाकाम हो गया। जहां एक अज्ञात युवक बच्ची को लेकर भागने की कोशिश कर रहा था। संदेह होने पर स्थानीय लोगों ने उसे घेर लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।वार्ड नंबर-1 के सभासद सनोज कुमार ने रामपुर थाने में तहरीर देकर बताया कि उनकी भतीजी घर के पास खेल रही थी, तभी एक संदिग्ध युवक उसे उठाकर भागने लगा। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग सतर्क हो गए और पीछा कर कुछ दूरी पर युवक को पकड़ लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले आई। थानाध्यक्ष रामपुर  विनोद कुमार ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नीरज कुमार गौड़ उर्फ लवकुश, पुत्र शिवकुमार गौड़, निवासी ग्राम जीतापुर बनीडीह, थाना रामपुर, जौनपुर बताया। उसके खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया गया है। पुलिस ने विधिक प्रक्रिया पूरी कर बच्ची को सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में लोगों ने राहत की सांस ली है, वहीं पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।