Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जौनपुर:भैसा गांव में चोरों ने सेंध काटकर जेवर, नकदी समेत हजारों के माल पर किया हाथ साफ।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के रतनूपुर-मोढैला मार्ग पर स्थित भैंसा गांव में सोमवार की रात चोरों ने घर में सेंध काटकर जेवर नकदी समेत हजारों के माल साफ कर दिए। उक्त गांव निवासी सनिउल्ला के घर मे सोमवार की रात चोर पीछे से पक्के मकान में सेंध काटकर कमरे में दाखिल हो गए और आलमारी तोड़कर उसमे रखे पैसे और गहने चुरा ले गए। सनिउल्ला के अनुसार दस हजार रुपए नकद, एक जोड़ी पायल, एक जोड़ी पैजनी, एक जोड़ी सोने का झुमका सहित लगभग सत्तर हजार पर चोरो ने हाथ साफ कर दिया। इस घटना की जानकारी सुबह उस समय हुई जब पीड़ित की बहू सोनी कमरे में मोबाईल चार्ज करने गई तो कमरे का दरवाजा अंदर बंद था। किसी तरह से दरवाजा खोला तो सन्न रह गयी आलमारी टूटी हुई थी और समान बिखरे पड़े थे। सूचना पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गयी।