Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:विकास कार्यों का चेयरमैन मनोरमा मौर्या ने किया लोकार्पण।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर क्षेत्रान्तर्गत वार्ड देवचन्दपुर ककोर गहना में सन्तु लाल के मकान से अवधेश गौर्या के घर तक 9.89 लाख की लागत से नाली एवं इण्टरलॉकिंग, मो० मिसिरपुर में भीग चौरसिया के मकान से प्रमोद मौर्या के मकान तक 7.85 लाख की लागत से इण्टरलॉकिगं व नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास/लोकार्पण शनिवार को अध्यक्ष श्रीगती मनोरमा मौर्या ने किया। इस मौके पर अध्यक्ष व उनके प्रतिनिधि डा० रामसूरत मौर्या के लोकार्पण स्थल पर पहुंचने पर उपस्थित लोगों ने पुष्पों का हार भेंट करते हुए जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर सभासद शीर्श मौर्य, नगीना देवी, अवर अभियन्ता दीपक शाह, वरिष्ठ लिपिक अमरेश सरन यादव, विवेक मौर्य, आलोक मौर्य, रामशकल मौर्या, अनिल सिंह, दिलीप विश्वकर्मा, शिवकुमार मौर्य, आलोक विश्वकर्मा, मोनू मौर्या, दिनेश मौर्या सहित तमाम लोग उपस्थित थे।