Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Azamgarh:दो वाहनों से जब्त किये उड़न दस्ते ने 22.10 लाख रूपये।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

आजमगढ़। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत जनपद में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के अंतर्गत उड़न दस्ता प्रभारी उमेश कुमार सहायक विकास अधिकारी व उपनिरीक्षक मेहरे आलम मय हमराह का0 आदित्य कुमार, महिला का0 प्रतिभा चौहान ने पहलवान तिराहा थाना सिधारी पर लगभग अपरान्ह 7:10 बजे पर रु0 20,50,000 एहसास खान पुत्र कमर जहिद की कार यूपी 50बीयू 8222 रेनॉल्ट कार से पकड़ा। साथ ही एसएसटी प्रभारी प्रमोद राय ने सदर विधानसभा के करतालपुर बैरियर पर विमल कुमार वाहन से रु0 1.60 लाख पकड़ा। उक्त धनराशि के संबंध में कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। इसके संबंध में आयकर विभाग को हैंडओवर कर दिया गया है।