Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Azamgarh:कमरे में फंदे के सहारे लटका मिला विवाहिता का शव।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

>पति से फेसबुक व इंस्टाग्राम चलाने को लेकर हुआ था विवाद।

आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के सदर बाजार में राजेश की पत्नी ट्विंकल ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर अपने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। परिजनों को जैसे ही इसकी जानकारी हुई। वह तुरंत शव को फंदे से नीचे उतार दिये और रोने व बिलखने लगे। इस बात की सूचना बाजार में आग की तरह फैलने लगी। सूचना पाकर थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गये और शव को अपने कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम को बुला लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोपागंज मऊ निवासी ट्विंकल पुत्री काशीनाथ की शादी 22 जनवरी को नगर पंचायत अतरौलिया के सदर बाजार निवासी आकाश पुत्र राजेश से हुई थी। मृतका अपने दो भाइयों व एक बहन में तीसरे नंबर की थी जो बी काम तृतीय वर्ष की छात्रा थी। अभी 10 दिन पूर्व ही अपने मायके परीक्षा देने गई थी। मृतका ट्विंकल के पति आकाश ने बताया कि ट्विंकल लगातार फेसबुक व इंस्टाग्राम चलाती थी जिसके लिए मैंने उसे बार-बार मना किया लेकिन वह मेरी बात नहीं मानी। गुरुवार दोपहर में भी इसी बात को लेकर दोनों में बाद विवाद हुआ था। उसके बाद मैं घर के नीचे वाले कमरे में आकर सो गया। मृतका की सास मालती ने बताया कि शाम को 5 बजे के करीब जब घर के ऊपर गई तो देखा मेरी बहू फांसी पर लटकी पड़ी थी और मैं आनन—फानन में अपने बेटे को बुलाकर उसे नीचे उतार दिया। परिजनों ने मृतका के मायके वालों को सूचना दे दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।