Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:बच्चों के अच्छे अंक पाते ही खिल उठे चेहरे।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

सुजानगंज, जौनपुर। जेपी इंटरनेशनल स्कूल सुजानगंज में सोमवार को होनहार छात्र—छात्राओं के चेहरे तब खिल उठे जब उन्हें अच्छे अंक की प्राप्ति हुई। हाईस्कूल में रोशनी तिवारी 94 प्रतिशत, सुभी त्रिपाठी 93.4 प्रतिशत, शौर्य सिंह 92.8, अभिनव मिश्र 91.4, आदित्य यादव 91.4, सूरज रोबिन सिंह 90.8, सिया एवं अंशिका ने 90.4 अंक प्राप्त किया जबकि इंटरमीडिएट में हर्ष गुप्ता 90 प्रतिशत, साक्षी मिश्र 88.6, हनु गुप्ता 86.8, अच्यु दुबे 85.4, नंदिनी उपाध्याय 84.6, साक्षी उपाध्याय 84.4 एवं आयुषी को 84.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। विद्यालय के प्रबंधक डा जय प्रकाश त्रिपाठी ने सभी छात्र—छात्राओं को मिठाई खिलाकर स्वागत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। इस दौरान श्री गौरीशंकर संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डा विनय त्रिपाठी, प्रधानाचार्य प्रीति सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।