Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:कलाकारों ने लोगों के दिलों में बनायी जगह।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

थानागद्दी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्रामसभा टुसौरी के निवासी दुर्गेश मणि अध्यापन कार्य के साथ अपने गायन के क्षेत्र में लोगों के दिल में अपनी जगह बना लिये हैं। साथ में ग्रामसभा जरहिला कला निवासी कॉमेडियन मनीष रावत अध्यापन के साथ गीत—संगीत सहित तमाम नेताओं के आवाज एवं हास्य के लिए जाने जाते हैं। यह दोनों क्षेत्रीय कलाकार क्षेत्र में अपनी कला से लोगों के दिलों में जगह बना लिये हैं। ग्रामसभा छतरीपुर में संचालित गुरु कृपा संगीतालय से सीखे ये दोनों कलाकार पूरे जनपद में अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। संगीतालय के संचालक विक्रमजीत यादव तबला वादक एवं राय साहब मौर्य द्वारा क्षेत्र के बच्चों को प्रेरित करके गीत—संगीत की शिक्षा दी जाती है। संगीतालय के संरक्षक एवं निवर्तमान डिप्टी डायरेक्टर ओपी राम ने दोनों कलाकारों सराहना किया।