Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : मूकबधिर के वाहनों पर 'ड्राइवर इन डेफ' का लगाया गया स्टीकर।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। यातायात माह में सम्भागीय परिवहन अधिकारी एसके सिंह एवं यातायात निरीक्षक सुशील मिश्र ने सामूहिक रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाया। नगर के वाजिदपुर तिराहे पर मूकबधिरों के वाहनों पर "Driver in Deaf" लिखा हुआ विशेष नीला रेडियम स्टीकर लगाया गया जिस पर कान का प्रतीक चिन्ह बना है। यह स्टीकर अन्य ड्राइवरों को संकेत करता है कि वाहन चलाने वाला व्यक्ति मूकबधिर है जिससे वे हॉर्न बजाने के बजाय दृश्य संकेतों का उपयोग कर सकें और अधिक सावधानी बरतें। यह नीले रंग का होता है जिस पर "Driver in Deaf" लिखा होता है। साथ में एक कान का प्रतीक चिन्ह भी लगा है। इसका मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना और मूकबधिर चालकों की पहचान सुनिश्चित करना है। इससे अन्य चालक इस स्टीकर को देखकर सचेत हो जाते हैं। ऐसे वाहन चालकों के प्रति अधिक ध्यान और सावधानी रखते हैं जिससे दुर्घटनाओं को कम करने में मदद मिलती है।उक्त अवसर पर आरक्षी सत्यानन्द तिवारी, राजेश सिंह, जय नारायण, ज्ञानेन्द्र प्रकाश सहित तमाम आरक्षी, ट्रैफिक गार्ड आदि उपस्थित रहे।