Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जौनपुर:चौकियां धाम में सांड के हमले से दहशत,सांड पकड़े जाने से क्षेत्रवासियों को मिली राहत।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

जौनपुर। शीतला चौकियां धाम में विगत कुछ महीनों से एक सांड ने कई दर्शनार्थियों व क्षेत्रवासियोको मारने की शिकायत मिल रही थी सांड की दहशत इतनी थी कि रास्ते में आने जाने वाले राहगीर लोगो को अपने सिंह से हुकरता मरता रहता था  जिधर जिस गली से  सांड गुजरता था स्थानीय लोग रास्ता बदल दिया करते थे। ऐसे पशु के दहशत से छेत्र के लोगों में डर व भय का माहौल बन गया था। 



मंगलवार की सुबह छेत्र के युवा समाजसेवी सूरज सेठ, राहुल मोदनवाल, अनुज सोनकरने साहस दिखाते हुए उसे पकड़ कर एक खंभे से बांध दिया। इसकी जानकारी नगर पालिका परिषद में फोन कर पशु वाहन को सूचना दी वाहन आने के बाद कड़ी मशक्कत से आवारा पशु को सफलतापूर्वक गाड़ी में चढ़ाकर पशु संरक्षण केंद्र सुरक्षित भेज दिया गया। वही पशु के पकड़े जाने पर छेत्र के लोगो ने राहत की सांस ली। इस मौके पर उपस्थित त्रिजुगी नाथ, अंबिका त्रिपाठी, त्रिभुवन त्रिपाठी, प्रमोद मोदनवाल, राहुल गुप्ता, राहुल गिरी समेत छेत्र के अनेक लोग मौजूद रहे।